आज दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दे कि उत्तराखंड राज्य में पहले चरण में मतदान होंगे और 19 अप्रैल को प्रदेश की पांचो सीटों पर मतदान होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार यदि किसी भी उम्मीदवार का आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसे तीन बार टीवी तथा अखबार पर बताना होगा और राजनीतिक पार्टी को उम्मीदवार को टिकट देने का कारण भी बताना होगा। इसके साथ ही उन्होंने फर्जी खबरें और असत्यापित जानकारी आगे न बढ़ाने की सलाह भी मतदाताओं को दी है। आज से धारा 144 भी लागू कर दी गई है वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना था कि वोटरों की सुविधा के लिए पीने का पानी, टॉयलेट बूथ में जरूर होना चाहिए इसके साथ ही दिव्यांग वोटरों के लिए रैंप भी बनाया जाएगा। आज से आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रथम चरण के मतदान की तिथि भी घोषित हो चुकी है और उत्तराखंड में आगामी 19 अप्रैल को पांचो विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।