अब इस नाम से जाना जाएगा लैंसडौन, प्रस्ताव पारित

लैंसडौन (कोटद्वार)| वर्षों पुराने छावनी नगर का नाम लैंसडौन से परिवर्तन कर जसवंतगढ़ रखने का सुझाव छावनी परिषद ने रक्षा मंत्रालय को भेज दिया है|
रक्षा मंत्रालय ने पूर्व में छावनी बोर्ड से नाम बदलने संबंधी सुझाव मांगा था| अब 3 दिन पहले हुई छावनी बोर्ड की बैठक में लैंसडौन का नाम वीर शहीद जसवंत सिंह के नाम से जसवंतगढ़ रखने का प्रस्ताव पारित किया गया|


छावनी बोर्ड की कार्यालय अधीक्षक विनीता जखमोला के मुताबिक, छावनी बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर विजय मोहन चौधरी की अध्यक्षता में 3 दिन पूर्व हुई बैठक में लैंसडौन नगर का नाम हीरो ऑफ द नेफा महावीर चक्र विजेता शहीद राइफलमैन बाबा जसवंत सिंह रावत के नाम पर जसवंतगढ़ करने का प्रस्ताव पारित किया गया है| इस प्रस्ताव को कैंट के प्रमुख संपदा अधिकारी मध्य कमान लखनऊ के माध्यम से रक्षा मंत्रालय को भेजा है| इसमें यह भी उल्लेख है कि आम जनता लैंसडौन नगर का नाम बदलने का विरोध कर रही है| यदि इस नगर का नाम बदलना है तो भारत चीन युद्ध के महानायक वीर जसवंत सिंह के नाम पर जसवंतगढ़ किया जाना तर्कसंगत होगा|