उधम सिंह नगर| एसबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इग्नू की एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एक परीक्षा कक्ष में औचक निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने भाई-बहन सहित तीन परीक्षार्थियों को मोबाइल से नकल करते पकड़ लिया| तब कक्ष में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों पर उन्होंने नाराजगी जताई और प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए|
उन्होंने तीनों परीक्षार्थियों की नकल की रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजने की बात भी कही है|
दरअसल, बीते दिवस कॉलेज में दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक इग्नू की एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी| शाम करीब 4:30 बजे अचानक कमिश्नर दीपक रावत कॉलेज पहुंचे और कमरा नंबर 11 में औचक निरीक्षण किया| इस दौरान कमरे में मोबाइल से नकल करते तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा और नकल में प्रयोग मोबाइल भी बरामद किया| इस एक्शन से कॉलेज प्रशासन सदमे में है| कमिश्नर ने प्राचार्य डॉ. डीसी पंत से कहा की परीक्षा कक्ष में मोबाइल से नकल हो रही थी और आप क्या कर रहे थे?
उनके कई बार पूछने पर छात्राओं की ओर से नकल करने की बात नहीं स्वीकारी गई तो उन्होंने खाली पेज दिए और छात्राओं से कहा कि एक जवाब तो कॉपी पर आपकी ओर से लिखा गया होगा उसे कोरे कागज पर लिखकर दिखा दें| एक छात्रा ने हिम्मत जताकर कागज पर लिखा, मगर दूसरी छात्रा ने कागज पकड़ा लेकिन लिख नहीं सकी| कागज पर जवाब लिखने के बाद कमिश्नर ने कॉपी में लिखें जवाब से मिलान किया तो बहुत अलग पाया| इसके बाद कमिश्नर ने कहा कि उन्हें झूठ से नफरत है, सच बोलो वरना पुलिस को बुला लेंगे|
इसके बाद एक छात्रा ने रोते हुए स्वीकार किया कि मोबाइल पर डाउनलोड पीडीएफ से नकल की जा रही थी| उसके भाई ने भी नकल की बाद स्वीकार की| इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने मौके का वीडियो बनाया तो छात्रा ने रोते हुए कमिश्नर से सोशल मीडिया पर अपलोड न करने की गुंजाइश की| उसने कहा कि इससे उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा|
जिस पर कमिश्नर ने न सिर्फ वीडियो बनवाना बंद करवा दिया बल्कि नाम सार्वजनिक नहीं करने की बात भी कहीं|
बता दें, कमिश्नर ने कक्ष में परीक्षा के लिए बनाई गई सीटिंग प्लान की जांच तहसीलदार से करवाई| जिससे पता चला की प्लान के विपरीत परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे| छात्रा का मोबाइल जांचा तो उसकी हिस्ट्री डिलीट की गई थी| इससे पूर्व भी दो परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की ओर से नकल करने की बात सामने आ गई| कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि वह पुरानी परीक्षा पर नहीं जा रहे हैं और आज की हुई तीनों की परीक्षा को निरस्त करने की कार्रवाई होगी|
तीनों नकल करने वाले परीक्षार्थियों को अनफेयर मींस का प्रयोग करने में बुक किया गया है| तीनों की कॉपियां सहित रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय इग्नू देहरादून को भेजी जाएंगी|