
उत्तराखंड राज्य में गुलदार की दहशत काफी बढ़ने लगी है ऐसा ही मामला कोटद्वार से सामने आया है जहां कोटद्वार में विकासखंड जयहरीख़ाल की ग्राम पंचायत बरस्वाल में डेढ़ वर्षीय बच्ची को घर के आंगन से गुलदार उठा कर ले गया और बच्ची का शव घर से करीब 20 मीटर दूर झाड़ियो में मिला है। जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र लाल की पोती यशिका पुत्री जितेंद्र शाम को करीब 6:30 बजे माता-पिता के साथ घर के आंगन में ही थी तभी अचानक गुलदार आया और झपटकर उसे ले गया माता-पिता के सामने गुलदार बच्ची को ले गया और काफी चीख पुकार के बाद आसपास के लोग भी यशिका की तलाश में जंगल की ओर दौड़े यशिका का शव खोजबीन के बाद घर से 20 मीटर की दूरी पर काफी बुरी हालत में बरामद हुआ। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

