जाने देवस्थानम बोर्ड पर कब आएगा सरकार का अंतिम फैसला|

देवस्थानम बोर्ड का तीर्थ पुरोहितों द्वारा लंबे समय से विरोध चल रहा है| इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर जल्दी अंतिम फैसला लिया जाएगा| कुछ दिनों बाद कमेटी की रिपोर्ट आने पर ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा| यह कमेटी मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में बनाई गई है| जिन्होंने अपनी पहली रिपोर्ट दे दी है और दूसरी रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में कमेटी सरकार को देगी|


मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार देवस्थानम बोर्ड को लेकर कोई भी निर्णय सबकी भावनाओं को ध्यान में रखकर लेगी| कुछ लोगों का कहना है कि बोर्ड बनाने से पहले उन लोगों की बातें नहीं सुनी गई| जिस कारण सरकार ने इस कमेटी का गठन किया जो सभी की बातें सुनकर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी| कमेटी सभी की भावनाओं के अनुरूप अपनी रिपोर्ट पेश करेगी| इस रिपोर्ट के आने के बाद सरकार देवस्थानम बोर्ड को लेकर अपना अंतिम फैसला लेगी|