विविधजाने आज का पंचांग kurmanchal teamNovember 7, 2021November 7, 2021 संवत २०७८ श्री शाके १९४३ सूर्य दक्षिणायन, शरद ऋतु, कार्तिक शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि कार्तिक महीने के २२ गते (पैट या प्रविष्टे) रविवार ०७ नवम्बर २०२१ हैं.विशेष:–कल विनायक चतुर्थी होगी. आज का दिन आप सभी के लिए शुभ हो मंगलमय हो.