जानिए दीपक रावत का आईएएस अधिकारी से लेकर कुमाऊं कमिश्नर बनने तक का सफर

1 दिसंबर 2021 को प्रशासन ने आईएएस अधिकारी दीपक रावत को कुमाऊं मंडल का आयुक्त घोषित कर दिया है। बीते सोमवार को कुमाऊं मंडल के आयुक्त पद पर कार्यरत सुशील कुमार को गढ़वाल का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया था, जिस कारण कुमाऊं के आयुक्त का पद रिक्त था जिसे 1 दिसंबर 2021 बुधवार के दिन दीपक रावत को सौंपा गया।

सचिव कार्मिक अरविंद सिंह द्वारा यह आदेश बुधवार को जारी किया गया। इससे पहले दीपक रावत नैनीताल और हरिद्वार के भी जिलाधिकारी रह चुके हैं। उस दौरान उन्हें कुंभ मेला अधिकारी का जिम्मा भी सौंपा गया था दीपक रावत 2007 के बैच से पास आउट है। तथा दीपक रावत को कुमाऊं आयुक्त का जिम्मा उनकी मेहनत और काबिलियत के कारण सौंपा गया है।

One thought on “जानिए दीपक रावत का आईएएस अधिकारी से लेकर कुमाऊं कमिश्नर बनने तक का सफर

  1. He is a dedicated bureaucrat who takes on his responsibility seriously and meticulously. Known him when he was DM Haridwar.
    May he remain blessed.

Comments are closed.