पिछले कई दिनों से अल्मोड़ा के अलग-अलग क्षेत्रों में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। बीते सोमवार को को राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैण के मैदान में भी तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है।
महाकुंभ के दौरान मैदान में काफी खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें दौड़ प्रतियोगिता भी करवाई गई और धावकों ने शानदार प्रदर्शन भी किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रानीखेत के विधायक प्रतिनिधि महिपाल बिष्ट द्वारा किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में 14 आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़ में बालिकाओं में प्रथम भूमिका, द्वितीय प्रीति एवं तृतीय स्थान पर अविका रही। तथा बालक वर्ग में नितीश प्रथम, मनीष द्वितीय व प्रियांश तृतीय स्थान पर रहे। वही 17 आयु बालक वर्ग की अगर हम बात करें तो राहुल प्रथम, योगेश द्वितीय, तथा गौरव तृतीय स्थान पर रहे। 21 आयु बालक वर्ग में नीरज प्रथम, रोहित द्वितीय, वह पंकज तृतीय स्थान पर रहे।
महाकुंभ के अवसर पर एसडीएम शिप्रा जोशी पांडेय, नपम अध्यक्ष अंबूली देवी, बीडीओ आलोक , बीईओ हिमांशु नौगाई, कनिष्ठ उप प्रमुख दीपा कड़ाकोटी, पूर्व प्रमुख पी पी सिंह, देवगिरी, बीओपी आरडी विक्रांत चौधरी उपस्थित थे। तथा मंच का संचालन कमलेश बिष्ट द्वारा किया गया।