धौलछीना में 30 अक्टूबर को विकासखंड भैसियाछाना के न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। विकासखंड के खेल प्रभारी अशोक बनकोटी द्वारा जानकारी दी गई है कि न्यायपंचायत पल्यू के अंतर्गत अंडर 14 बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज धौलाछिना के खेल मैदान में आयोजित होने जा रही है जिसमें खो खो, कबड्डी, वॉलीबॉल,ऊची कूद भल्ला फेक ,गोला फेक आदि खेल आयोजित किए जा रहे हैं इस खेल प्रतियोगिता में शासकीय,अशासकीय तथा पब्लिक स्कूल भी प्रतिभाग कर सकते हैं प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को अपने आधार कार्ड की कॉपी व एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जानी है।