कावड़ यात्रा 2025:-पुलिस ने आरोपितों से बरामद किए पिस्टल और तमंचे….. वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे बदमाश

उत्तराखंड राज्य में कावड़ यात्रा को लेकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है राज्य में हजारों की संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर पुलिस तुरंत एक्शन ले रही है। ऐसी ही खबर फिर से सामने आई है, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी टीम के साथ सालियर में विवेकानंद कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को दिखाई दिए और पुलिस को देखकर वह भागने लगे पुलिस ने तुरंत रिजवान और सलमान निवासी रामपुर को पकड़ लिया जब उनकी तलाशी ली गई तो 32 बोर का पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले में जांच कर रही है यह दोनों कावड़ यात्रा के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे तो तभी पुलिस ने रुड़की में इन्हें दबोच लिया।

Leave a Reply