Jio ने 1 रुपये वाले सस्ते रिचार्ज में किया बदलाव, अब मिलेगी ये नई सुविधा

हाल ही में रिलायंस जिओ की ओर से 1 रुपये का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान लांच हुआ था| लेकिन कंपनी ने दूसरे ही दिन लॉन्चिंग की बेनिफिट्स में बदलाव कर दिया| जिओ के एक रुपये वाले प्लान को बदलाव के साथ माय जिओ (my jio) ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है|


बता दे कि जिओ ने कुछ दिनों पहले ही एक रुपये का प्लान लॉन्च किया था जिसमें 30 दिन की वैधता के साथ 100MB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया गया था| डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड लिमिट घटकर 64 kbps रह जाएगी|


बता दे कि ₹1 वाला प्लान टेस्टिंग मोड में था| जिसमें यह बदलाव किया गया है की ₹1 वाले रिचार्ज प्लान में पहले के 100MB की जगह 10MB डेटा मिलेगा| और प्लान की 30 दिन की वैधता को घटाकर 1 दिन कर दिया गया है| लेकिन पहले की तरह ही 10mb की हाई स्पीड लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps हो जाएगी|


आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि जियो रिलायंस ने यह बदलाव क्यों किया?
आपको बता दें कि एक रुपए वाले प्लान को 10 बार रिचार्ज कराया जाता है| जिससे यूजर्स को 1GB डेटा मिल जाता है| जबकि जिओ की 1GB डाटा के लिए कम से कम ₹15 का रिचार्ज करना होगा| इसी कारण कंपनी ने यह बदलाव किया|