इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक हुए बल्लेबाजों में बल्ली और गेंद का जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है| इस सीजन में हुए मैचों की बात करें तो यहां कुछ टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है| तो कुछ 128 जैसे लो स्कोर पर भी आउट हुए हैं| इसलिए हर बार की तरह इस बार भी गेंदबाज में पर्पल कैप को लेकर होर मची हुई है| अभी इस सूची में वो गेंदबाज टाप पर है जिन्हें मेगा ऑक्शन के पहले दिन खरीददार तक नहीं मिला था| कोलकाता की तरफ से खेल रहे उमेश यादव तीन मैचों में आठ विकेटों के साथ लीड कर रहे हैं| इसमें से चार विकेट तो एक ही मैंच में हासिल किया था| दूसरे नंबर पर रविवार को हुए मुकाबले के बाद बदलाव हुआ है| पंजाब के राहुल चाहर छह विकेटों के साथ इस नंबर पर कब्जा जमाया है| इस तरह राजस्थान के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल पांच विकेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं| इस सूची में चौथे पांचवें और छठे नंबर पर क्रमशः मोहम्मद शमी टीम साउदी और वानिंदू हंसरंगा का नाम है| जिनके नाम दो मैचों में 5 विकेट है| सातवें नंबर पर पर चेन्नई के डीजे ब्रावो 5 विकेट के साथ आ गए हैं| इस सूची में आठवें पायदान पर गेंदबाज कुलदीप यादव दिल्ली के स्पिन गेंदबाज है| नौवें स्थान पर गुजरात के तेज के द्वार लॉकी फर्ग्यूसन है| जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट झटके थे और टीम को दूसरी जीत दिलाई थी| दसवीं नंबर पर क्रमशः खलील अहमद और मुंबई के गेंदबाज टिमल मिल्टन हैं दोनों के नाम 2 मैचों मे 4-4 विकेट है|
Recent Posts
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग