![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा कर दी है। बता दें कि झूलन द्वारा उनका आखिरी मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया जिसमें भारत ने 16 रनों से जीत हासिल की। इस मैच के दौरान झूलन ने दो विकेट लिए।बता दे कि भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हैं जो कि अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जानी जाती है।
वह सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं उन्होंने 6 जनवरी 2002 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।अपने 19 साल के करियर में उन्होंने 284 मैच खेले और इस दौरान 355 विकेट चटकाए। महिला विश्वकप में उनके नाम सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनके द्वारा 34 विश्वकप मैच खेले गए और इस दौरान उन्होंने 43 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में 1924 रन भी बनाए जिसमें तीन फिफ्टी शामिल है। झूलन गोस्वामी द्वारा खेले गए आखिरी मैच के दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 16 रन से जीत भी दर्ज की इस मैच में भी झूलन गोस्वामी ने दो विकेट चटकाए। लेकिन अब झूलन गोस्वामी ने इंटरनैशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की अधिकारिक घोषणा कर दी है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)