भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा….. अब यात्री इस प्रकार कर सकते हैं सफर

नई दिल्ली। अब रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले से टिकट बुक कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जी हां भारतीय रेलवे ने यात्रियों को यात्रा के संबंध में बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल कोरोना काल में ट्रेन के सामान्य श्रेणी के कोचों में लगाई आरक्षण करने की बंदिश को हटा दिया गया है और अब यात्री तुरंत टिकट लेकर भी यात्रा कर सकते हैं इसके लिए सामान्य श्रेणी के टिकटों की बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसका फायदा रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को भी हुआ है। बीते 1 जुलाई 2022 से सभी ट्रेनों में से सामान्य कोच से आरक्षण की बंदिश हटा दी गई है।