अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर…… जारी है पायलटों की तलाश

भारतीय वायुसेना के लिए फिर एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के आसपास भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और पायलटों की तलाश करने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। इस संबंध में पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी के लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सार्टी के लिए भेजा गया था। उड़ रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का संपर्क करीब सुबह 9:15 में एटीसी से टूट गया और उसके बाद बोमडिला के पश्चिमी मंडला के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। जिसके बाद खोज दलों को मौके पर भेज दिया गया और पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। अरुणाचल प्रदेश पुलिस का कहना है कि सेना के एक हेलीकॉप्टर का बीच रास्ते में संपर्क टूट गया और सेंगे गांव से मिसामारी के रास्ते में उसका पता नहीं चल सका और ग्रामीणों द्वारा लगभग दोपहर के 12:30 बजे बताया गया कि एक दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर मिला है।