
नई दिल्ली। एशिया कप के आगाज के साथ सभी की नजर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच पर टिकी हुई थी।दरअसल हमेशा ही दर्शक भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाले मैच को देखना अधिक पसंद करते हैं और इस मुकाबले में दर्शकों को जिस जीत का इंतजार था भारतीय खिलाड़ियों ने वह जीत भारत की झोली में डाल दी। यह मैच काफी रोमांच से भरा रहा इसमें पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 19.5 ओवर में 147 रन बनाए भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनका साथ रविंद्र जडेजा तथा भुवनेश्वर कुमार ने दिया। हार्दिक पांड्या ने अपने शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। हार्दिक ने भारत की तरफ से 17 गेंदों पर 33 रन बनाए जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल है। और इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विकेट भी लिए 4 ओवर में हार्दिक ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए।
जब मैच के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट हो गए तो रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ 52 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाएं।
इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और मैच के शुरुआत में तीसरे विकेट के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का सबसे कीमती विकेट ले लिया जिसके बाद उन्होंने लगाता तीन अन्य विकेट लिए और मैच में भुवी ने कुल मिलाकर पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लिए।
