
नई दिल्ली। विश्व के सबसे बड़े चीनी निर्यातक देशों में भारत का नाम भी शामिल है बता दें कि चीनी निर्यात में भारत ने अपना रिकॉर्ड बनाया है सितंबर में समाप्त मार्केट ईयर 2021-22 में मई तक भारत ने 46 लाख चीनी का निर्यात कर रिकॉर्ड पार कर लिया है इसकी जानकारी इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के तरफ से दी गई हैं। बीते मार्केट ईयर 2020- 21 में भारत ने कुल 7 मिलियन टन चीनी का निर्यात किया था और इसी वर्ष घरेलू उत्पादन 31.19 मिलियन टन था। भारत में चीनी के निर्यात के साथ-साथ उत्पादन भी अधिक मात्रा में होता है। आंकड़ों की माने तो अब तक करीब 9.4 से 9.5 मिनट टन चीनी निर्यात का करार दिया गया है।
