नामीबिया के खिलाफ कल के मैच के साथ विराट कोहली बतौर कप्तान 50 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है। आज तक खेले गए मैचों में विराट कोहली ने नामीबिया के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड कायम किया है। इसी मैच के साथ विराट कोहली 50 T20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के दूसरे कप्तान बने।
T20 वर्ल्ड कप होने से पहले ही कप्तान विराट कोहली इस बात की पुष्टि कर चुके थे कि T20 वर्ल्ड कप के बाद वे भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ देंगे लेकिन वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे। इसी के साथ कप्तान विराट कोहली का कहना है कि भारतीय टीम से रोहित शर्मा टी20 मैचों की कप्तानी संभाल सकते है। उनका कहना है, कि रोहित शर्मा काफी वक्त से टीम में है और टीम में हो रही हर गतिविधि पर उनकी नजर भी रहती है। विराट कोहली ने बताया कि भारतीय टीम को लीड करना उनके लिए काफी सम्मान की बात है। उन्होंने इस बात से खुशी भी जताई कि भारतीय टीम में उन्हें कप्तान चुना गया।
विराट कोहली ने गर्व जताते हुए कहा कि भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन मैदान में किया है। कल के मैचो की बात अगर हम करे तो भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से मात दी। नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेकर 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन का स्कोर बनाया वही जवाब में भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। नामीबिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 56 रनों की पारी खेली तथा केएल राहुल 54 रन बनाकर नाबाद रहे।