वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत ने फिर चटाई धूल…… जानिए कैसा रहा मैच

ब्रिटिश शनिवार को एक बार फिर से 1.5 अरब से ज्यादा भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया जब मैदान में वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने पाकिस्तान को लगातार आठवीं बार धूल चटाई। बड़ी बाउंड्री, खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और बाबर आजम की बल्लेबाजी का कोई फायदा नहीं हुआ। भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अनोखा संगम दिखाते हुए फिर से जीत हासिल कर ली। भारत के गेंदबाजो ने पहले पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑल आउट किया और बाद में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों की मदद से भारत ने 30.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। बता दें कि इस दौरान पांच खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, बुमराह,मोहम्मद सिराज शामिल है। रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब पिटाई की और बल्ले से काफी रन भी निकाले। रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में काफी अच्छी भूमिका निभाई। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे और उन्होंने भारत की जीत में अपनी बड़ी भूमिका निभाई।