नए साल पर सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों को तोहफा दिया है| राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में 1000 रुपये से 1400 रुपये तक की वृद्धि की है| अब राज्य आंदोलनकारियों को उनकी श्रेणीवार क्रमशः 4500 रुपये और 6000 रुपये प्रतिमा पेंशन मिलेगी|
शुक्रवार को गृह अपर सचिव रिद्धिम इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए| उत्तराखंड राज्य आंदोलन के वक्त 7 दिन जेल गए तथा घायल हुए आंदोलनकारियों को प्रतिमाह 5000 रुपये पेंशन स्वीकृत की गई थी| जिसे अब बढ़ाकर 6000 रुपये किया गया है| अन्य आदेश 7 दिन जेल गए तथा घायल हुए आंदोलनकारियों की श्रेणी से अलग राज्य आंदोलनकारियों के लिए प्रतिमा 3100 रुपये पेंशल लागू की गई थी| अब इस पेंशल राशि में 1400 रुपये तक की वृद्धि की गई है| इन आंदोलनकारियों को और प्रतिमाह 4500 रुपये पेंशल मिलेगी| सरकार की इस योजना से 7200 से ज्यादा राज्य आंदोलनकारियों को लाभ मिलेगा|