![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 काफी करीब आ गए हैं ऐसे में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव के दौरान लगाई जाती है मगर इस बार विधानसभा चुनाव 2022 में छुट्टियां कटवाने के लिए कई शिक्षकों और कर्मचारियों ने निर्वाचन विभाग में अर्जियां दी है। प्रदेश भर में ऐसे 1600 से अधिक शिक्षक और कर्मचारी है जिन्होंने खुद को गंभीर रूप से बीमार बताकर या फिर परिवार में मांगलिक कार्यक्रम बताकर विभाग से छुट्टियों के लिए अर्जी दी है। छुट्टियों के लिए अर्जियां सबसे ज्यादा चंपावत से दी गई है। चंपावत में कुल 4500 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया है मगर उनमें से 500 कर्मियों ने खुद को बीमार और घर में मांगलिक कार्य होने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन किया है। अब ऐसे में चिंताजनक विषय यह है कि जब चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मचारी छुट्टियां लेंगे तो ड्यूटी कौन करेगा और कैसे चुनाव सम्पन्न होंगे।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)