दहेज के लिए ससुराल वालों ने किया युवती का उत्पीड़न

रामनगर। मंगलवार को क्षेत्रीय थाने में भावना मेहता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। भावना मेहता का कहना है कि उसकी शादी 26 नवंबर 2020 में पटेल नगर देहरादून के निवासी गौरव कुमार मेहता पुत्र अजय कुमार मेहता से हुई थी तथा शादी में भावना मेहता के परिजनों द्वारा उसे जेवरात और कुछ सामान भी दिया गया। लेकिन भावना के ससुराल वाले इससे खुश नही थे। उन्होंने दहेज के तौर पर 10 लाख रुपए, कार व वाशिंग मशीन की मांग की थी जो पूरी ना होने के कारण वे बार-बार भावना को ताने दिया करते थे।

इसी कारण भावना के परिजनों को 2021 में अपने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उसके ससुराल वालों को वॉशिंग मशीन खरीद कर देनी पड़ी लेकिन फिर भी भावना के ससुराल वाले उसे कैश और कार के लिए ताने दिया करते थे और अब तो वह भवना के साथ मारपीट भी करने लगे थे जिसके कारण भावना मायके चली गई लेकिन उसके ससुराल वाले उससे फिर सुलह करके वापस उसके ससुराल लेकर आ गए जिसके बाद में वह अपने पति के साथ चंडीगढ़ चली गई मगर फिर भी उसका उत्पीड़न कम नहीं हुआ मजबूरन भावना को पुलिस में अपने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करना पड़ा। तथा थाने के एसएसआई मुनव्वर हुसैन का कहना है की भावना के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है तथा वह आगे की कार्यवाही भी कर रहे है।