
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देश पर गूगल की ओर से गूगल के नियमों में बदलाव किया जा रहा है| जिसका सीधा असर ऑनलाइन पेमेंट करने वालों पर पड़ेगा|
यह नया नियम गूगल की सभी सर्विस जैसे गूगल ऐड, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर, और अन्य भुगतान सर्विस पर लागू होगा| ऐसे में ऑनलाइन भुगतान करने वाले गूगल यूजर्स इस सूचना को अच्छी तरीके से जान लें|
बता दे कि अगर आप वीजा या मास्टरकार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको नए फॉर्मेट में का डिटेल को सेव करने के लिए अथराइज्ड करना होगा| मौजूदा कार्ड के साथ ही आपको म्यूच्यूअल भुगतान करना होगा| बाद में अपना कार्ड डिटेल दोबारा दर्ज करने से बचने के लिए 31 दिसंबर 2021 से पहले ही भुगतान पूरा कर ले|
आरबीआई के दिशा निर्देश पर किए गए बदलाव में अब 1 जनवरी 2022 से गूगल ग्राहकों की कार्ड डिटेल जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट को सेव नहीं करेगा| इससे पहले गूगल कार्ड डिटेल रखता था| ऐसे में जब कोई ग्राहक पेमेंट करता था तो, उसे केवल अपना सीवीवी नंबर दर्ज करना होता था| हालांकि 1 जनवरी 2022 के बाद ग्राहकों को म्यूचुअल पेमेंट करने के लिए कार्ड नंबर के साथ ही एक्सपायरी डेट भी याद रखनी होगी|
आरबीआई की तरफ से यह कदम संवेदनशील जानकारियों को सुरक्षित बनाने के मकसद से कार्ड डिटेल सेव ना करने का निर्देश दिया गया है|
