जरूरी सूचना – 31 दिसंबर से पहले कर ले बीएसएनएल (BSNL) का 1274 GB वाला प्लान रिचार्ज, 31 दिसंबर से होगा बंद

बीएसएनल यूजर्स को बता दे कि अगर आप लंबी वैधता वाला रिचार्ज प्लान चाहते हैं तो आज ही बीएसएनल का 425 दिनों वाला रिचार्ज करवा ले| क्योंकि बीएसएनल का यह रिचार्ज प्लान 31 दिसंबर 2021 से बंद होने वाला है| इस रिचार्ज के बाद आपको 14 माह तक रिचार्ज कराने की आवश्यकता नहीं होगी|


भारतीय मार्केट में बाकी कोई भी टेलीकॉम कंपनी 425 दिनों वाली वैधता प्लान ऑफर प्लान नहीं करती है| जिओ, वोडाफोन, एयरटेल, आइडिया की ओर से अधिकतम 365 दिनों यानी 1 साल का प्लान ऑफर किया जाता है|


इंडिया टुडे न्यूज के मुताबिक, 31 दिसम्बर 2021 से BSNL अपने 425 दिनों की वैधता वाले प्लेन को बंद कर रही है| बीएसएनल का प्लान 2399 रुपये में आता है| जो बीएसएनएल का प्रमोशनल प्री-पेड प्लान है| जिसमें 365 दिनों के अतिरिक्त 60 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है|