बीएसएनल यूजर्स को बता दे कि अगर आप लंबी वैधता वाला रिचार्ज प्लान चाहते हैं तो आज ही बीएसएनल का 425 दिनों वाला रिचार्ज करवा ले| क्योंकि बीएसएनल का यह रिचार्ज प्लान 31 दिसंबर 2021 से बंद होने वाला है| इस रिचार्ज के बाद आपको 14 माह तक रिचार्ज कराने की आवश्यकता नहीं होगी|
भारतीय मार्केट में बाकी कोई भी टेलीकॉम कंपनी 425 दिनों वाली वैधता प्लान ऑफर प्लान नहीं करती है| जिओ, वोडाफोन, एयरटेल, आइडिया की ओर से अधिकतम 365 दिनों यानी 1 साल का प्लान ऑफर किया जाता है|
इंडिया टुडे न्यूज के मुताबिक, 31 दिसम्बर 2021 से BSNL अपने 425 दिनों की वैधता वाले प्लेन को बंद कर रही है| बीएसएनल का प्लान 2399 रुपये में आता है| जो बीएसएनएल का प्रमोशनल प्री-पेड प्लान है| जिसमें 365 दिनों के अतिरिक्त 60 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है|