हल्द्वानी पुलिस ने आपूर्ति विभाग की टीम के साथ मिलकर लाइन नंबर 10 में अवैध रिफिलिंग का भंडाफोड़ कियाथानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि सूचना पर पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने आजादनगर स्थित घर में छापा मारा। टीम ने गैस रिफिलिंग करते हुए दिलशाद को पकड़ा। बताया कि गैस रिफिलिंग कराने वाला मकान स्वामी मो. रफीक उसे तीन सौ रुपये मजदूरी देता है। पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल और प्रभारी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गिरीश चंद्र जोशी ने गैस सिलिंडरों की जांच की। इसमें तीन सिलिंडर भारत गैस कंपनी, एक इंडेन के थे, जिसमें 02 भरे और एक आधा भरा था। टीम ने मौके से पांच गैस सिलिंडर, रिफिलिंग के उपकरणों को जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अवैध रिफिलिंग कराने वाले मकान स्वामी की तलाश कर रही है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड