सभी कार्यकर्ता निजी स्वार्थ को छोड़कर एकजुट होकर लड़े चुनाव – सोनिया गांधी

कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिए कि उन्हें अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं को छोड़ पार्टी को मजबूत बनाने की ओर ध्यान देना चाहिए उनका कहना है कि कॉन्ग्रेस जनसाधारण के लिए कई बयान जारी करती हैं मगर वह बयान जिले व ब्लॉक स्तर पर कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंच पाते.

सोनिया गांधी ने बैठक में बीजेपी की तरफ निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को बीजेपी के दुष्प्रचार से जनता को बचाना होगा सोनिया गांधी ने कहा अगर कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी दृढ़ संकल्प होकर कार्य करें तो वह बीजेपी के झूठ का नकाब जनता के सामने खोल सकेंगे.

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जो उम्मीदवार है उन्होंने अपनी कमर कस ली है तथा पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को भी इस मामले में दृढ़ संकल्प होकर काम करना होगा सोनिया गांधी ने कहा कि वे जनता के लिए काम करते हैं उनके बैठक करने का उद्देश्य पार्टी के पदाधिकारियों को यह समझाना था कि वे अपनी महत्वाकांक्षाओं से ऊपर उठे तथा पार्टी को मजबूत करें वह जनता के लिए कार्य करें इस बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी व अन्य पदाधिकारी तथा कई क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी मौजूद रहे।