सितंबर 2022 के लिए आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड्स विजेताओं का किया ऐलान

सितंबर 2022 के लिए क्रिकेट की शीर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड्स के विजेताओं का नाम घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इन विजेताओं में भारत और पाकिस्तान के मेंस और वूमेंस क्रिकेटरो का नाम शामिल है। क्रिकेटरो को यह अवार्ड सितंबर 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया जा रहा है। इसलिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड्स के विजेताओं में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर वूमेंस कैटेगरी में और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मैंस कैटेगरी में इस अवार्ड को जीतने में कामयाब रहे।

बता दें कि इस पुरस्कार के लिए जिन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था उनमें संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी महिला T20 विश्व कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश की निगार सुल्ताना और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर तथा स्मृति मंधाना भी शामिल थी। जिसमें हरमनप्रीत कौर ने मंधाना और सुल्तान को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम कर लिया है। हरमनप्रीत कौर ने सितंबर माह में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। इसके अलावा उन्होंने तीन मैचों के दौरान 221 रन बनाए। जिसमें पहले वनडे में उन्होंने नाबाद 74 रन की पारी खेली तथा दूसरे मैच के दौरान उन्होंने 111 गेंदों पर 143 रनों की पारी खेली। इस तरह सितंबर माह में अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यह अवार्ड अपने नाम कर लिया।