बढ़ाया प्रदेश का मान- सबसे छोटी उम्र की फाइटर पायलट बनी उत्तराखंड कोटद्वार की मानसी घनसाला

उत्तराखंड कोटद्वार की मानसी घनसाला उर्फ ज्योति पुत्री श्रेष्ठमणी घनसाला ग्राम पोस्ट साँकर सैण पट्टी बाली कंडारस्यूं विकासखंड पाबौ हाल निवासी बालासौड़ कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल हाल ही में दुंडिगल हैदराबाद में संयुक्त दीक्षांत परेड के बाद भारतीय वायु सेना में महिला फ्लाइंग ऑफिसर (women fighter pilot) पद पर कमीशन प्राप्त हुई हैं।


बता दें कि पूरे देश में तीन महिला पायलट सेना में कमीशन प्राप्त हुई, जिसमें मानसी एक थी। वह सबसे कम उम्र की महिला फाइटर पायलट हैं, जोकि और भी बड़े गौरव की बात है।
मानसी तीन बहनों में सबसे छोटी बहन है| बड़ी बात यह है कि इनका छोटा भाई एनडीए ट्रेंनिंग खड़कवासला पुणे महाराष्ट्र से ट्रेनिंग कर रहा है| पिता प्रवक्ता सेवानिवृत्त हैं। माता एमए बीएड पास होकर गृहणी हैं, उन्होंने नौकरी नहीं की क्योंकि उनको अपने बच्चों को आगे बढ़ाना था| बच्चों की शिक्षा में पैसे का लोभ नहीं किया। आज उनके बच्चे कामयाबी की बुंलदियों को छू रहे हैं।