यहां मुख्यमंत्री ने शराब पीने वालों से कहीं यह बात

सासाराम में समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराब पीते हैं तो बिहार मत आइए| ऐसे लोगों की यहां जरूरत नहीं है| यहां तो शराबबंदी के नियमानुसार कड़ी कार्यवाही होगी| समाज सुधार के बिना विकास की बात बेगानी है| जब तक शराब सेवन, बाल विवाह व दहेज पर रोक नहीं लगेगी, तब तक समाज सुधार नहीं हो सकता|


साथ ही मुख्यमंत्री ने शराब से होने वाली हानियों के बारे में भी बताया और महात्मा गांधी के संदेशों को भी साझा किया और उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में किसी भी हालत में शराबबंदी वापस नहीं होगी|