
आज बुधवार के दिन से हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा की शुरुआत होगी इसके साथ ही पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए भी हेली सेवा शुरू की जाएगी। उड़ान योजना के तहत एयर कनेक्टिविटी का विस्तार किया जा रहा है ऐसे में हेरिटेज एविएशन के माध्यम से पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए आज से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। मुनस्यारी और अल्मोड़ा के लिए प्रति यात्री₹2500 किराया निर्धारित किया गया है। हेरिटेज एविएशन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और आज बुधवार से यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ आशीष चौहान के अनुसार उड़ान योजना के तहत एयर कनेक्टिविटी का विस्तार किया जा रहा है और उसी के तहत आज से अल्मोड़ा और मुनस्यारी के लिए हेली सेवा का संचालन होगा।