हरियाणा – गृह मंत्री अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना, बोले-उनके डीएनए में ही दोष,

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पीडीएफ की चीफ महबूबा मुफ्ती पर उनके ट्वीट के जवाब में निशाना साधा है। एक ट्वीट के जरिये विज ने कहा कि महबूबा मुफ्ती अपने आपको कैसे भारतीय कह सकती हैं। उनके डीएनए में ही दोष है। विज ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर कश्मीर में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय हो ही नहीं सकता। देश में छुपे ऐसे गद्दारों से हमें संभलकर रहना होगा। आपको बता दें कि टी-20 विश्वकप के इतिहास में पहली बार भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट मैच में हार का सामना करना पड़ा है।कश्मीर में की गई थी आतिशबाजी
भारत की हार के बाद जहां खेल प्रेमी नाराज हैं, वहीं, जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में पाक की जीत की खुशी में आतिशबाजी की बातें सामने आई थीं। कुछ लोगों को पकड़ा भी गया था। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती इनके समर्थन में उतर गई थीं। उन्होंने आक्रोशित लोगों को विराट कोहली से सीख लेने की सलाह दी थी।

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया था कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों? कुछ लोग तो ऐसे नारे भी लगा रहे हैं, देश के गद्दारों को, गोली मारो…कोई यह नहीं भूल सकता कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिनने के बाद मिठाइयां बांटकर कितने लोगों ने जश्न मनाया था।

Recent Posts