उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं सियासी सरगर्मियां वैसे वैसे तेज होती जा रही है इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक और बयान सुर्खियां बटोर रहा है उन्होंने कहा है कि 2017 के दौरान कांग्रेस छोड़कर गए सभी विधायकों का स्वागत है, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारी संख्या में लोग कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते हैं लेकिन सभी को कांग्रेस में शामिल करा पाना संभव नहीं है परंतु कुछ नामों पर अवश्य विचार किया जाएगा।
हालांकि हरीश रावत ने अपने पुराने बयान को भी ठहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि 2016-17 में कांग्रेस छोड़कर गए विधायकों की वापसी पर तब तक विचार नहीं किया जाएगा जब तक कि वे सार्वजनिक रूप से माफी न मांग लेते, इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है वर्ष 2022 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।