हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से किया भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का आवाहन

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भाजपा की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आवाहन किया है हरीश रावत का कहना है कि परिसंपत्ति बंटवारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने घुटने टेक दिए है। तथा उनका कहना है कि टिहरी डैम पर भी अब उत्तराखंड की दावेदारी नहीं रहेगी जहां एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी योगी आदित्यनाथ के साथ परिसंपत्ति बंटवारे की खुशियां मना रहे है वहीं दूसरी तरफ यह उत्तराखंड के लिए हितकारी नही है।

इस बंटवारे से उत्तराखंड को काफी नुकसान होगा उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र को छोड़कर देश के जिस राज्य में भी भाजपा की सरकारें हैं वहां की जनता खुश नही है। सरकार सही फैसला नही ले पाती जिस कारण देश में काफी महंगाई आ गई है। तथा सरकार के गलत फैसलों से ही प्रदेश में बेरोजगारी छाई हुई है इसलिए ऐसी सरकार को जड़ से मिटा देने में ही सबकी भलाई है।