हरिद्वार:- दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीटकर घर से निकाला…… पढ़ें पूरी खबर

वर्तमान समय में एक बेटे के परिवार वालों को बहु से ज्यादा उसके मायके से आने वाले दहेज से प्यार होता है। बता दे कि ऐसा ही मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख की नगदी की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर कर दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता के पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। न्यायालय को प्रार्थना पत्र देते हुए लक्सर कोतवाली क्षेत्र के हिरनाखेड़ी गांव निवासी विशाखा ने बताया कि 20 जनवरी 2021 को उसने रमन के साथ प्रेम विवाह किया था और शादी के कुछ समय बाद तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे और दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व एक लाख रुपए की मांग करने लगे। आरोप है कि 10 अगस्त 2023 को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की और पीड़िता को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता के पति रमन, ससुर आजाद पाल, सांस रेखा, देवर रूपम, ननद आंचल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तथा पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्यवाही करेगी।