![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां बाल विद्या मंदिर स्कूल में शिक्षिका पर अभिभावकों ने अभद्रता और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षिका ने बच्चों के साथ बदसलूकी की और सम्मान व्यवहार नहीं किया। जिस पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया तथा प्रधानाचार्या संगीता चौहान को शिक्षिका के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए बर्खास्तगी की मांग की। पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर जैसे- तैसे मामले को शांत किया और प्रधानाचार्य की ओर से इस मामले में जांच हेतु कमेटी बनाई गई है जो कि 3 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी और रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। अभिभावकों का आरोप है कि बीते 22 जुलाई को स्कूल प्रबंधन ने एक नोटिस प्रपत्र भेजा जिसमें स्कूल की ओर से किसी भी छात्र पर कार्यवाही करने पर अभिभावकों के हस्तक्षेप ना करने के लिए कहा गया है। पीड़ित छात्र अभिषेक ने आरोप लगाया है कि फीस जमा कराने पर कक्षा की अध्यापिका शोभा गुप्ता रसीद नहीं देती और समय से फीस जमा न कराने पर बच्चों को प्रताड़ित करती हैं तथा उनके साथ बदसलूकी करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी करती है। जिसके चलते अभिभावकों ने शिक्षिका पर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)