हरिद्वार:- निकाह के लिए मना करने पर मां ने बेटी को उतारा मौत के घाट….. मिला आजीवन कारावास

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है बेटी ने निकाह के लिए मना किया तो मां ने उसे मौत के घाट उतार दिया। यह खबर भगवानपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है और आरोपित मां को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार ने आजीवन कारावास तथा ₹25000 जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता राजकुमार सिंह के अनुसार 2 मार्च 2017 को भगवानपुरा थाना क्षेत्र के गांव में अविवाहिता की हत्या उसकी मां ने कर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो परिवार वाले मृतका के अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे थे। मृतका की माता और परिजनों की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी जिस पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम में सामने आया कि मृतका का गला घोटने, दाहिनी हथेली पर जलने व फटने के निशान थे जिसके बाद मृतका की मां सय्यारा पत्नी रब्बान निवासी सरठेड़ी शाहजहांपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपित महिला को गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था तथा अब जाकर महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।