हरिद्वार- शराब पीकर कांवड़ मेले के दौरान कर रहे थे ड्यूटी…. सस्पेंड हुए 4 पुलिसकर्मी

श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में कावड़ मेला भी प्रारंभ हो चुका है और इस दौरान हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। बता दे कि कांवड़ मेले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 2 पुलिसकर्मी शराब पीकर ड्यूटी कर रहे थे और दो अन्य पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद चल रहे थे। कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने एसएसपी अजय सिंह की रिपोर्ट पर चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बता दे के एसएसपी अजय सिंह द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों की कारगुजारी से एडीजी को अवगत कराया गया जिसके बाद इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में आरटीसी देहरादून में तैनात हेड कांस्टेबल योगेश कुमार और देहरादून में तैनात उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार और पिथौरागढ़ से ड्यूटी पर आए कॉन्स्टेबल भुवन पांडे तथा हरिद्वार में तैनात कॉन्स्टेबल प्रवेश चौहान शामिल है।