हरिद्वार- सीएम योगी के पीएम बनने की कामना लेकर हरिद्वार पहुंची बुलडोजर कावड़….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य की धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। श्रावण मास के पवित्र महीने में कावड़ यात्री जल लेने हर रोज यहां पहुंच रहे हैं और बता दें कि इस भारी भीड़ के बीच पहली बार उत्तर प्रदेश से बुलडोजर कावड़ हरिद्वार पहुंची है और आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बुलडोजर कावड़ को मेरठ का कश्यप परिवार देशभर में बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की कामना लिए हरिद्वार पहुंचा है। बुलडोजर से गंगाजल ले जाकर यह परिवार सकोती शुगर मिल स्थित शिवालय पर जलाभिषेक करेगा और परिवार का कहना है कि अगर साल 2024 में योगी प्रधानमंत्री बनते हैं तो परिवार अगले सावन में बुलडोजर के साथ दो जेसीबी लेकर कांवड़ मेले में आएगा। बता दे कि हर साल लाखों की संख्या में यहां भक्त पहुंचते हैं और कावड़ से जल लेकर जाते हैं। इस बार अन्य वाहनों की तरह बुलडोजर को कावड़ के रूप में सजाया गया है और उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो लगाए गए हैं। भोलेनाथ के साथ-साथ सीएम योगी के जयकारे लगाए गए। कश्यप परिवार ने योगी आदित्यनाथ के पीएम बनने की कामना की है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विश्व में देश का मान बढ़ाया है और यदि सीएम योगी 2024 में प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे लोग अगले साल दो जेसीबी लेकर कांवड़ मेले में आएंगे।