राह तकते रह गए हरक सिंह रावत……….. कांग्रेस ने अभी तक नहीं खोलें हरक के लिए पार्टी के दरवाजे, जानिए क्या है वजह

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ही मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया जिसके बाद हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। मगर कांग्रेस में शामिल होने के लिए भी उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आज उन्हें निष्कासित हुए कई दिन हो गए हैं मगर फिर भी कांग्रेस ने अभी तक उनके लिए पार्टी के दरवाजे नहीं खोले हैं। उनके माफी मांगने को लेकर स्वीकार की गई शर्त के बाद भी पार्टी कार्यकर्ता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरक सिंह रावत से काफी नाराज चल रहे हैं। अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरक सिंह रावत के लिए पार्टी के दरवाजे नहीं खोले उनका कहना है कि इस संबंध में निर्णय पार्टी के अन्य नेता लेंगे।

2 दिन पहले तक चर्चाएं हो रही थी कि बुधवार की दोपहर को हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। मगर बुधवार को भी हरक सिंह रावत सिर्फ राह तकते रह गए लेकिन उन्हें बुलावा नहीं आया।शायद उन्हें कांग्रेस में शामिल होने के लिए आगामी एक-दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल 2016 में हरक सिंह रावत ने कांग्रेस को संकट में डालकर भाजपा ज्वाइन की थी जिस कारण कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से काफी नाराज चल रहे हैं और यही कारण है कि उनके कांग्रेस में वापसी के बीच काफी बाधाएं उत्पन्न हो रही है। ऐसे में अब पार्टी हाईकमान ने भी हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी के फैसले को प्रदेश के नेताओं के जिम्मे छोड़ दिया है। देखना यह है कि आखिर कब तक कांग्रेस हरक सिंह रावत के लिए अपनी पार्टी के दरवाजे खोलती है।