हल्द्वानी:- क्षेत्र में असुरक्षित है बाघ….. बाजपुर में ट्रक से बरामद हुई ख़ाल और हड्डी…. तीन आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में बाघों पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि स्पेशल टास्क फोर्स और वन विभाग में बाजपुर में ट्रक से बाग की खाल और हड्डी की तस्करी कर रहे वन्य जीव तस्कर अर्जुन उर्फ कौवा गैंग के पिता- पुत्र समय तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर कुलविंदर सिंह उसका पुत्र शमशेर सिंह और तीसरा जोगा सिंह है। बता दे कि इन आरोपितों के पास से दो बाघ की खाल और 35 किलो हड्डी बरामद हुई है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार तस्कर बाघ की खाल काशीपुर से रुद्रपुर में बेचने के लिए ला रहे थे और इन तीनों पर एफआईआर दर्ज करते हुए इन्हे जेल भेज दिया गया है और पुलिस ने पूछताछ के दौरान सामने आए कुछ हड्डी तस्करो की तलाश भी शुरू कर दी है। बता दें कि जुलाई से अब तक उधम सिंह नगर में बाघ तस्करी से जुड़े 10 लोगों के एसटीएफ और वन विभाग के हत्थे चढ़ने से बाघों पर खतरे की आशंका सच साबित हो रही है।