हल्द्वानी:- फेसबुक से शुरू हुई बात…. बन गए पति-पत्नी…. महिला ने वीडियो कॉल के बाद खुद को लगाई फांसी… जानिए पूरा मामला

हल्द्वानी। फेसबुक से युवक और युवती की बात शुरू हुई जिसके बाद दोनों हमसफर बन गए और 1 साल पहले दोनों ने शादी कर ली इसके बाद पति लंदन में नौकरी करने चला गया और महिला ने खुद को फांसी लगा ली। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से ज्योलीकोट की रहने वाली सबीना ने कुछ वर्ष पूर्व क्रिश्चियन धर्म अपना लिया था और फेसबुक पर चैटिंग के दौरान 44 वर्षीय सबीना की मुलाकात गोवा निवासी जोस डिकोस्टा से हुई जो लंदन की बेकरी में कार्यरत है और वहीं पर रहता है। करीब 1 साल पहले दोनों के परिवार वाले मिले और जोस डिकोस्टा ने हल्द्वानी आकर सबीना से शादी कर ली तथा 2 महीने पहले वह वापस लंदन चला गया और इस बीच सबीना वीजा के लिए प्रयास कर रही थी। दोनों वीडियो कॉल पर बातें करते थे और दोनों के बीच झगड़ा भी आम हो चुका था। शुक्रवार की रात को सबीना ने जोस को फोन किया जिसके बाद वह कमरे में चली गई और दुपट्टे का फंदा लगाकर उसने अपनी जान दे दी। फोन नहीं उठाने पर जोस ने पास की रहने वाली सबीना की बहन को फोन किया तब जाकर बहन सबीना के घर चली गई। वहां दरवाजा अंदर से बंद था सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सबीना फंदे से लटकी थी जिसे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया और वहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।