हल्द्वानी- अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं लोग…. दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जनता का आक्रोश

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के बाद लोगों को बिजली की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है बता देकर हल्द्वानी में अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इससे दिन- प्रतिदिन जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोग एक तरफ बारिश से और दूसरी तरफ बिजली कटौती से परेशान हो रहे हैं। बीते 3 दिनों से रात में 9:00 से 12:00 बजे तक हल्द्वानी में अघोषित बिजली कटौती हो रही है गर्मी में रात के समय हो रही कटौती से लोग बेचैन हैं और बिजली गुल होने से जनता की समस्याएं और अधिक बढ़ गई हैं। वहीं बीते बुधवार को ऊर्जा निगम ने एक बार फिर से रात को 9:00 बजे और घोषित कटौती कर दी जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र भी दिन में कोचिंग के बाद रात को पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्हें रात को पढ़ने का मौका मिलता है लेकिन उस समय बिजली चली जाती हैं क्योंकि भारी बारिश के चलते नदियों में सिल्ट आ गया है और इससे बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। मुख्यालय से ही बिजली काटने के निर्देश मिलते हैं जिसके चलते रात में दो से ढाई घंटे की बिजली काट दी जा रही हैं।