
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां बीते 26 मार्च से लापता महिला का सड़ा गला शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। बता दें कि हल्द्वानी के जीएनजी क्रिकेट अकादमी के पीछे नाले के किनारे महिला का शव अर्धनग्न हाल में पेड़ से लटका हुआ मिला। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। मृतका के पति हरीपुर नायक मुखानी निवासी ललित भारतीय सेना से सूबेदार पद से सेवानिवृत है वह किराए के मकान में अपनी पत्नी तारा देवी के साथ रहते थे।
मुखानी पुलिस ने बताया कि 26 मार्च को तारा अचानक लापता हो गई और उनका मोबाइल घर पर ही था। 30 मार्च को उन्होंने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी इसके बाद क्रिकेट खेल रहे बच्चों को जीएनजी ग्राउंड के पास शव पेड़ से लटका हुआ दिखा। इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने गुमशुदगी के अनुसार तारा के परिजनों को बुलाया और तारा के पति ललित ने शव की पहचान करी। महिला का शव काफी पुराना लग रहा था जिसमें कीड़े पड़ चुके थे इसके अलावा उसके दाहिने पैर की एड़ी भी गायब थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।