हल्द्वानी :- युवक ने महिला को कर्ज दिलाकर गटका जहर….. जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां एक युवक ने महिला को कर्ज दिलाया और इस बीच महिला को कर्ज दिलाकर फंसे युवक को काफी प्रताड़ित किया गया जिसके कारण उसने जहर खा लिया। उसके हालात नाजुक होने पर उसे डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर है। जानकारी के मुताबिक प्रेमपुर देवलचौड निवासी राकेश बंसल उम्र 35 वर्ष एक इलेक्ट्रिशियन है मगर वह बीते कई समय से बेरोजगार था और किराए के मकान में अपनी पत्नी, बेटी व एक माह पहले पैदा हुए बेटे के साथ रह रहा था

राकेश के छोटे भाई अंकित ने पुलिस को जानकारी दी कि वह अपनी मां रूपन देवी के साथ बद्रीपुरा में रहता है और राकेश ने एक महिला को ढाई लाख रुपए ब्याज पर दिलाए थे। यह रकम ब्याज समेत साढ़े छः लाख रुपए हो गई और महिला रकम अदा नहीं कर पाई इसके बाद कुछ लोग रुपयों के लिए राकेश को प्रताड़ित करने लगे जिसके चलते उसने जहर खा लिया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।