हल्द्वानी:- ब्याज का लालच देकर महिलाओं से हड़पे 50 लाख रुपए….. जनता दरबार में आया मामला

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर महिलाओं को लालच देकर उनसे 50 लाख के जेवर हड़पे गए। लाल कुआं क्षेत्र की कुछ महिलाओं द्वारा गांव की 74 महिलाओं से लगभग 50 लाख के जेवर हड़पने की शिकायत मंडल आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में लाई गई इस मामले को आयुक्त द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया है और अगले जनसुनवाई पर उन्होंने इस मामले को तलब किया है। आयुक्त के अनुसार जनसुनवाई में शिकायत मिली कि लाल कुआं क्षेत्र की गीता, रेखा, व सोनम आदि महिलाओं ने उस क्षेत्र की लगभग 74 महिलाओं से उनके सोने के आभूषण जमा कराए थे और उन्हें मोटा ब्याज दिलाने का लालच भी दिया लेकिन उन्हें कोई ब्याज नहीं मिला। पीड़िताओं ने बताया कि अब उन्हें ना तो गहने वापस किए जा रहे हैं और ना ही ब्याज की धनराशि दी जा रही है। आयुक्त द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है और उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपने धनराशि का निवेश सरकारी बैंकों एवं सरकारी संस्थानों में ही करें। किसी भी लालच के चक्कर में ना पड़े तथा जागरूक रहे।