सरकार द्वारा उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों के DA को मंजूरी दे दी गई है। कोरोना के दौरान रोडवेज कर्मचारियों को अपने वेतन के लिए जूझना पड़ा लेकिन अब राज्य कर्मचारियों की तरह ही रोडवेज कर्मचारियों को भी सरकार द्वारा डीए दिया जाएगा। रोडवेज के एमडी अभिषेक रोहिला का कहना है, कि बोर्ड की अनुमति के आधार पर इसके निर्देश जारी कर दिए गए है। तथा राज्य में 2800 परमानेंट कर्मचारियों को इसका लाभ मिल पाएगा।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि विशेष श्रेणी के ड्राइवरों व कंडक्टरो का मानदेय भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है ड्राइवरों के मानदेय में 13 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि की जाएगी तथा कंडक्टरो के 11 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से मानदेय बढ़ाया जाएगा। कार्य में थोड़ा विलंब वित्त नियंत्रक के अवकाश पर होने के कारण हो रहा है। जैसे ही वित्त नियंत्रक अपने कार्य पर वापसी करेंगे इस संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।