कर्मचारियों का अपमान बंद करे सरकार,न्यूनतम पेंशन 7500 करने की मांग

देहरादून| ईपीएफ-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तराखंड शाखा के सम्मेलन में केंद्रीय अध्यक्ष अशोक राऊत ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महज एक हजार रुपये पेंशन देकर अपमान किया जा रहा है| इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के लिए 7500 पेंशन के अलावा महंगाई भत्ता देने की मांग भी उठाई|


बता दें कि सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वॉइंट में सम्मेलन के आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे| इस दौरान छत्तीसगढ़ से आए नियाजी रहमान ने सभी कर्मचारियों से 28 मार्च को केंद्रीय श्रम भवन के सामने होने वाले धरने में एकजुट होने का आवाहन किया और केंद्रीय अध्यक्ष अशोक राऊत ने कहा कार्मिकों के अंशदान का ब्याज तक सही प्रकार से नहीं दिया जा रहा है| पेंशन के नाम पर 1 हजार रुपये देकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का अपमान हो रहा है|
केंद्रीय महासचिव वीरेंद्र राजावत ने कहा कि अगर सरकार ने बात न मानी तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे|


इस दौरान ईपीएफ-95 पेंशन कम से कम 7,500 रुपये व महंगाई भत्ता अनुमन्य करने की मांग तथा पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य की मांग, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बिना भेद-भाव लागू करने की मांग की गई|