हरियाणा की तर्ज पर वेतनमान लागू करे सरकार, एनएचएम कर्मियों ने की सरकार से मांग

अल्मोड़ा – रविवार को एनएचएम संविदा, आउटसोर्स कर्मियों ने आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के विरोध में मशाल जुलूस निकाला| कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार से मांग की कि अन्य राज्यों के समान वेतनमान दे|

आउटसोर्स कर्मचारी रविवार की शाम चौहानपाटा में एकत्र हुए| यहां से माल रोड होते हुए मिलन चौक तक जुलूस निकाला और सरकार का जमकर विरोध किया| जुलूस में शामिल वक्ताओं ने कहां की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा, आउटसोर्स कर्मचारियों को लंबे समय के बाद भी नियमित नहीं किया गया है| जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है|

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आउटसोर्सिंग नियुक्ति प्रक्रिया का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को समाप्त किया जाना चाहिए और आउटसोर्सिंग को एनएचएम में मिला दिया जाए| इतनी महंगाई के समय में अभी आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों को कम वेतन दिया जा रहा है| उन्होंने सरकार से मांग की कि हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड में भी वेतनमान लागू करें|

डॉ विशाल शर्मा, डॉ सोहन राणा, डॉ शिखा जोशी, योगेश जोशी, दीपक भट्ट, खीम नगरकोटी, दीवान सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, दयाल कुमार, आनंद मेहता आदि इस जुलूस में शामिल थे|