आश्वासन से आगे कभी बढ़ती नहीं सरकार-एनएचएम कर्मचारी

कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि मांगों को लेकर व अधिकारों को लेकर सरकार हमेशा आश्वासन ही देते रहती है व कभी भी आश्वासन से आगे बढ़कर मांगों को पूरा नहीं करती। द्विसूत्रीय मांगों को लेकर पिछले मंगलवार से एनएचएम कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी है। आज यानी कि गुरुवार के दिन कर्मचारी टकाना स्थित रामलीला मैदान पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं पहले कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की तथा उसके बाद धरने पर बैठ गए।

कर्मचारियों का कहना है कि सरकार 5200 कर्मचारियों के साथ छलावा कर रही है तथा उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम इसी प्रकार कार्य बहिष्कार करते रहेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि 5200 एनएचएम कर्मचारी राज्य में अपनी सेवा देते हैं उसके बावजूद उन्हें इस महंगाई के दौर के अनुपात में काफी कम वेतन मिलता है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार को ग्रेड वेतनमान देना चाहिए तथा कर्मचारियों की नौकरी की अवधि को बढ़ाकर 60 वर्ष कर देना चाहिए। कर्मचारियों ने अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा के एनएचएम कर्मचारियों को ग्रेड वेतनमान दिया जाता है तथा असम में भी नौकरी की अवधि को बढ़ाकर 60 वर्ष कर दिया गया है इसके विपरीत उत्तराखंड में इस प्रकार की कोई भी सुविधा कर्मचारियों के लिए नहीं है।

तथा इसी बीच कर्मचारियों को समर्थन देने के लिए कर्मचारी नेता दिनेश गुरुरानी भी उनके बीच पहुंचे और धरने पर बैठ गए तथा उन्होंने कर्मचारियों की मांग को सही ठहरा कर सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने को कहा। इस दौरान धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष चंदन पवार, योगेश भट्ट, ममता खड़ायत, मोहित पंत, प्रेमा जोशी, कमल पांडे, बीएस मेहता सहित आदि लोग मौजूद थे।