
उत्तराखंड में समर्थ पोर्टल या सीयूईटी की वजह से दाखिला न ले पाने वाले छात्रों को सरकार ने राहत दी है| आपदा की वजह से उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्य विश्वविद्यालय व उनके संबद्ध कॉलेज में दाखिले की अंतिम तिथि 26 अगस्त तक बढ़ा दी है|
निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. सीडी सूंठा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, समर्थ पोर्टल के माध्यम से दाखिला न ले पाने वाले छात्र अब अपने पसंदीदा कॉलेज में ऑफलाइन दाखिला ले सकते हैं| उनकी पूरी दाखिला प्रक्रिया कॉलेज के स्तर से मेरिट आदि के माध्यम से होगी| कॉलेज में ही पंजीकरण होगा| जो छात्र आपदा या अन्य वजह से दाखिलों से वंचित रह गए हैं वह 26 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं|
दरअसल, राज्य सरकार ने इस साल अल्मोड़ा विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय और श्री देव सुमन विश्वविद्यालय और इनके संबद्ध कॉलेजों में समर्थ पोर्टल के माध्यम से दाखिले किए| इसके तहत करीब 90 हजार छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया| इसके बाद पंजीकरण की तिथि कई बार बढ़ाई जा चुकी है| अब सरकार पीजी के दाखिले भी समर्थ पोर्टल के माध्यम से शुरू करने जा रही है| इसके लिए राज्य विश्वविद्यालय में यूजी अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी होने का इंतजार है|

